विश्वविद्यालय का शिक्षा के प्रति दृष्टिकोण
दृष्टि
उच्च शिक्षा के क्षेत्र में शैक्षिक, शोध, सृजनात्मकता और उद्यमिता में निरंतर नवाचारों के माध्यम से समाज को बदलने की क्षमता रखने वाले विश्वविद्यालय के रूप में स्थापित होना।
ध्येय
विश्वविद्यालय का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के लिए एक ऐसा परिवर्तनकारी अनुभव प्रदान करना है जो उन्हें स्वयं में निहित पूरी क्षमता का अनुभव कराए। इस दृष्टि से निम्नलिखित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर ध्यान दिया जाएगा।
- विश्वविद्यालय में ऐसे वातावरण का निर्माण करना जिसमें नए विचार, अनुसंधान तथा विद्वता विकसित होती है और ऐसे वातावरण में से भविष्य के नेता और नवप्रवर्तन कर्ता उभर कर सामने आते हैं।
- नए विचारों के सृजन तथा स्थानीय समस्याओं के समाधान के लिए शिक्षकों तथा छात्रों के द्वारा स्थानीय संसाधनों तथा वातावरण का परीक्षण प्रयोगशाला के रूप में उपयोग करना।
- चुनौतीपूर्ण एवं परिशुद्ध पाठ्यचर्या उपलब्ध कराना जिसका स्वरूप वैश्विक हो और साथ ही समाज और उद्योगों की जरूरतों की समझ भी प्रदान करता हो।
- विश्व के शीर्ष शैक्षिक एवं शोध संस्थानों के साथ सहयोग स्थापित करना जिससे विश्वविद्यालय में शिक्षा और शोध का ढांचा अधिक मजबूत हो।
- शिक्षण अधिगम प्रक्रिया तथा प्रशासनिक कार्य में प्रभावशीलता बढाने के लिए सूचना व संचार तकनीक का समावेश करना ।
- विद्यार्थियों को प्रतिभा तथा सृजनात्मकता दिखाने का अवसर प्रदान करने के लिए विभिन्न मंचों की स्थापना करना तथा विद्यार्थियों को विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने की प्रेरणा देना।
- प्रत्येक स्तर के हितधारकों-विद्यार्थियों, शिक्षकों, प्रशासन, पूर्व विद्यार्थियों, उद्योगों, सम्बद्ध महाविद्यालयों के प्रबन्धन, सरकारी नियामक निकाय तथा समाज से उनके समर्थन, नये विचारों तथा प्रतिपुष्टि के लिए सतत् सम्पर्क को बढावा देना।
आधारभूत मूल्य
- सत्यनिष्ठा- विश्वविद्यालय अपनी सभी गतिविधियों में नैतिकता के उच्चत्तम मापदंडों का पालन करेगा और शिक्षा तथा अनुसंधान से संबंधित गतिविधियों के लिए शैक्षिक स्वतंत्रता और प्रामाणिकता के वातावरण को बढावा देगा।
- उत्कृष्टता- विश्वविद्यालय अपनी गतिविधियों के सभी क्षेत्रों में उत्कृष्टता के लिए प्रतिबद्ध है। और आंतरिक तथा बाह्रय समीक्षा के माध्यम से निरंतर सुधार की दिशा में काम करेगा। शिक्षकों, छात्रों तथा कर्मचारियों को उत्कृष्ट प्रयास करने के लिए सम्मानित तथा पुरस्कृत किया जाएगा।
- उत्तरदायित्व-विश्वविद्यालय एक सरकारी वित्त पोषित संस्थान होने के नाते अपने कार्यों तथा गतिविधियों के लिए देश की जनता तथा हितधारकों-विद्यार्थियों, कर्मचारियों, शिक्षकों, पूर्व विद्यार्थियों, उद्योगों,सरकारी तथा वैधानिक निकायों के प्रति उत्तरदायी है।
- पारदर्शिता विश्वविद्यालय निर्धारित प्रक्रियाओं तथा नियमों के अन्तर्गत कार्य करेगा तथा इसकी कार्यप्रणाली से जुड़ी सभी महत्त्वपूर्ण सूचनाएं सार्वजनिक की जाएंगी
- संवेदनशीलता- हमारा प्रयास रहेगा कि विश्वविद्यालय शिक्षण, अनुसंधान और विस्तृत गतिविधियों के माध्यम से समाज के विशेषकर कमजोर वर्गों की समस्याओं के समाधान में योगदान करे।
- साहचर्य एवं सहभागिता- विश्वविद्यालय अपने हितधारकों से विचार-विमर्श करेगा तथा सहभागिता के आधार पर निर्णय करने की प्रक्रिया अपनाएगा।
लक्ष्य
समाज और हितधारकों के साथ सम्पर्क बढाना आंतरिक समर्थन प्रणाली में सुधार करना विद्यार्थियों के अनुभव को बढाना वित्त पोषण के आधार को व्यापक बनाना उन्नत ज्ञान उपलब्ध कराना विविधता, समरसता और सामाजिक न्याय को बढाना एक स्वच्छ और हरे-भरे परिसर का विकास करना
University's Perspective Towards Education
VISION
”To be known as University having capacity to transform the society through continual innovation in education, research, creativity and entrepreneurship in the domain of higher education
MISSION
The overall focus of the University will be to create transformative experience for the students so as to enable them to realize their full potential. Towards this end following shall be the focal areas:
- To create an environment in which new ideas, research and scholarship flourish and from which the leaders and innovators of tomorrow emerge.
- To use local resources and environment as testing laboratory by faculty and students for generating new ideas and solution of local problems.
- To provide a challenging and rigorous curriculum which is global in outlook and simultaneously provides an understanding of the needs of society and industry.
- To collaborate with leading academic and research institutes around the world to strengthen the education and research ecosystem.
- To integrate ICT into teaching-learning processes and administrative systems for enhancing their effectiveness.
- To create forums to encourage students to participate in curricular and extra-curricular activities to showcase and hone their talent and creativity.
To promote continuous engagement with stakeholders at all levels i.e. students, faculty, administration, alumni, industry, management of affiliated institutions, government & regulatory bodies and community for their support, new ideas and feedback.
CORE VALUES
The core values adopted by the University as enduring principles include:
Integrity: University will adhere to the highest standards of ethics in all its activities and will promote an environment of academic freedom and honesty to carry out teaching and research related activities.
Excellence: University is committed to excellence in all spheres of its activities and through internal and external reviews, will work towards continuous improvement. Exceptional efforts of students, faculties and supporting staff shall be recognised through awards and honours.
Accountability: CBLU, being a government funded University is accountable for all its actions and activities to the people of the country and other stakeholders including students, staff, faculty, alumni, industry, government and statutory bodies.
Transparency: The University will function in accordance with defined procedures and rules, and all important information related to its functioning shall be made public.
Empathy: Our endeavour will be to contribute towards the solution of the problems facing the society especially of the weakers sections, through teaching, research and extension activities of the University.
Collegiality and Collaboration: University shall seek inputs from the stakeholders and follow participatory decision-making process.
GOAL
. Enhance engagement with society and stakeholders
. Improve internal support systems
. Enhance students’ experience
. Broaden funding base
. Advance frontiers of knowledge
. Enhance diversity, equity and social justice
. Develop a cleaner and greener new campus