Menu Close
ऋतु सिंह ने संभाला चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय के कुलसचिव का कार्यभार
 
चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजकुमार मित्तल, कार्यकारी कुलसचिव प्रो.संजीव कुमार सहित अनेक प्राध्यापकों ने किया नवनियुक्त रजिस्ट्रार ऋतु सिंह का स्वागत
 
भिवानी 03 फरवरी,चौधरी बंसी  लाल विश्वविद्यालय के कुलसचिव के पद पर आज राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज हिसार की प्रवक्ता ऋतु सिंह ने पदभार ग्रहण किया। विश्वविद्यालय की नवनियुक्त कुलसचिव ऋतु सिंह का आज चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय में पहुंचने पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजकुमार मित्तल एवं कार्यकारी कुलसचिव प्रोफेसर संजीव कुमार सहित अनेक प्राध्यापकों ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजकुमार मित्तल ने कहा कि विश्वविद्यालय का यह प्रयास है समाज एवं स्थानीय समस्याओं का हल अनुसंधान और शिक्षा के माध्यम से निकाला जाए। विश्वविद्यालय विद्यार्थियों को उद्यमशील और स्वरोजगार के प्रति प्रोत्साहित कर उनका सर्वांगीण विकास करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। विश्वविद्यालय में 12 हॉबी क्लबों का गठन कर विद्यार्थियों को उनकी छिपी हुई प्रतिभा को निखारने का अवसर प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऋतु सिंह के बतौर रजिस्ट्रार नियुक्त होने से विश्वविद्यालय की विकास यात्रा और अधिक तीव्र होगी और विश्वविद्यालय खेल शिक्षा एवं अनुसंधान के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करेगा। कार्यकारी कुलसचिव प्रोफेसर संजीव कुमार ने उनका स्वागत करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय ने अपने गठन से लेकर अब तक खेल शिक्षा अनुसंधान एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन कर प्रमुख विश्वविद्यालयों की श्रेणी में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है। नवनियुक्त रजिस्ट्रार ऋतु सिंह ने इस अवसर पर सभी कर्मचारियों एवं अपने शुभचिंतकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय रोजगार परक गुणवत्तापूर्ण एवं संस्कारी शिक्षा देने के लिए कृत संकल्पित है और उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है उसका वह बेहतर तरीके से निर्वहन करेंग और अपना शत प्रतिशत योगदान विश्वविद्यालय के विकास में देंगी। उन्होंने यह भी कहा कि वह विद्यार्थियों अभिभावकों एवं कर्मचारियों की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेंगी और इस पद की गरिमा एवं प्रतिष्ठा को बनाए रखेंगी। उन्होंने विश्वविद्यालय के शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारियों से परिचय किया और विश्वविद्यालय में संचालित कोर्सेज सुविधाओं एवं गतिविधियों पर विचार विमर्श किया। 
गौरतलब होगा कि हिसार निवासी  ऋतु सिंह पिछले लगभग 17 वर्षों से राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज हिसार में बतौर प्रवक्ता अपनी सेवाएं दे रही हैं। इस अवसर पर उनकी माता जी श्रीमती सुमन सिंह, पति नीरज भादू, भाई पंकज सिंह, जेजेपी महिला प्रदेश अध्यक्ष शीला भ्याणा,  बहन अनामिका, हेमंत, कार्यकारी अभियंता अजय राठी, वरुण राव, विजय गोठड़ा, युवा जिलाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, जगदीश धनाना, डॉ करण सिंह, जिला प्रवक्ता शंकर आहूजा, इनसो जिलाध्यक्ष सेठी धनाना, सिद्धार्थ टाइगर, प्रोफेसर ललिता गुप्ता डॉ सुरेंद्र कौशिक, डॉ सुनीता भरतवाल, डॉ बाबूराम, डॉ आशा पूनिया, डॉ कुलदीप मेहंदीरत्ता, डॉ पार्वती शर्मा, डॉ मयंक किंगर, डॉ राहुल त्रिपाठी, सहायक कुलसचिव रेखा जांगड़ा, केके शर्मा, कैप्टन सत्यवान, रामेश्वर चांग, प्रदीप गोयल अरविंद इंदौरा, अनिल कुमार, रमेश कुमार, वीरेंद्र बापोड़ा सहित विश्वविद्यालय के अनेक शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारी उपस्थित रहे।

View Images

DateTitleImages
15 September 2021Hindi DivasView
12 September 2021  
   
   
   

English हिन्दी